द फॉलोअप टीम, रांची
राज्य में बढ़ते हुए अपराध को ध्यान में रखते हुए प्रशासन इनदिनों नए-नए कदम उठा रही है। इसी बीच अपराधियों पर नज़र रखने के लिए नए थानों का गठन किया जायेगा। अभी शहरी क्षेत्रो में 18 थाने हैं लेकिन अब वह बढ़कर 21 हो जाएगी। रांची में कुल 44 थाने हैं पर अब यह बढ़कर 48 होने वाली वाली है। जिन नए थानों का निर्माण होना है उनमें तीन शहरी क्षेत्रो में है और एक ग्रामीण क्षेत्र में है। तुपुदाना, मेसरा, पुंदाग व बारेंदा को थाना बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
ओपी अपग्रेड का बनेगा थाना
जगरन्नाथपुर थाना क्षेत्र का पुंदाग ओपी, धुर्वा थाने का तुपुदाना ओपी ,सदर थाने के बीआईटी मेसरा ओपी और ग्रामीण क्षेत्र में सोनाहातू थाना का बारेंदा पंडाडीह ओपी को अपग्रेड कर थाना बनाया जायेगा।। इन सभी क्षेत्राें में बढ़ती आबादी और इसके साथ बढ़ते अपराध काे देखते हुए थाना बनाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जानकारी के अनुसार, इस मामले में दक्षिण छाेटानागपुर के कमिश्नर की ओर से अपनी रिपाेर्ट भी राज्य सरकार काे भेज दी गई है