logo

सुधरने लगी अर्थव्यवस्था, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा भारत विदेशी पूंजी भंडार

2186news.jpg
द फाॅलोअप टीम, नई दिल्ली
देश का फॉरेक्स रिजर्व फिर से नया रिकार्ड बनाने लगा है। भारतीय रिजर्व बैंक के जारी आंकड़े में बताया गया है कि 30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में यह 18.3 करोड़ डॉलर की उछाल के साथ 560.715 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में यह 5.412 अरब डॉलर उछलकर 560.532 अरब डॉलर हो गया था। 

भंडार में बढ़ोतरी का कारण
विदेशी मुद्रा संपत्ति (फॉरेन करेंसी असेट्स) में उछाल के कारण फॉरेक्स रिजर्व में बढ़ोतरी हुई है। फॉरेन करेंसी असेट्स 81.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 518.339 अरब डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा संपत्तियों में मौजूद यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-डॉलर मुद्रा संपत्ति के वैल्यू में उतार-चढ़ाव का भी इस पर असर होता है।

घट गया गोल्ड रिजर्व का मूल्य
गोल्ड रिजर्व का वैल्यू इस दौरान 60.1 करोड़ डॉलर घटकर 36.259 अरब डॉलर हो गया। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) में देश का स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स 60 लाख डॉलर घटकर 1.482 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ में देश का रिजर्व पोजिशन भी 2.5 करोड़ डॉलर घटकर 4.636 अरब डॉलर पर आ गया।