logo

छठ घाटों के मद्देनजर छठव्रतियों में संशय बरकरार, सरकार की नई गाइडलाइन का इंतजार

2556news.jpg
द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर:
शहर के नदी-तालाब के घाटों में छठ पूजा करने को लेकर छठव्रतियों में संशय बरकरार है। उम्मीद है कि मंगलवार की शाम तक सरकार का संशोधित दिशा-निर्देश जारी कर दे। वहीं शहर में छठ घाटों के मरम्मतीकरण व साफ-सफाई का अभियान शुरू हो गया है।  इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने समर्थकों के साथ अपने क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण किया। टेल्को आम बगान  छठ घाट, सिदगोड़ा सूर्य मंदिर, तार कंपनी का सीटू, टीए टाइप आदि छठ घाटों का निरीक्षण कर वहां के रख-रखाव, साफ-सफाई आदि की जानकारी हासिल की।

रघुवर दास ने नए छठ घाट का निरीक्षण किया
टेल्को आम बगान मैदान में अक्षेस की ओर से एक और नया घाट बनवाया गया है, उसके निरीक्षण के बाद रघुवर दास ने वहां उचित व्यवस्था मुहैया कराने की बात कही है। आम बगान छठ घाट की देखरेख, साफ-सफाई व उस कृत्रिम घाट में पानी भरवाने का काम भी टाटा मोटर्स प्रबंधन करता है।

कृत्रिम छठ घाटों में पानी भरवाया जाएगा
जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह परसुडीह, मनीफीट, जेम्को, गदरा, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा आदि क्षेत्रों के दो दर्जन से ज्यादा से कृत्रिम छठ घाटों में पानी भरवाने का काम करेंगे। वे अपने क्षेत्र के गदरा का ढापू व कारगिल छठ घाटों की साफ-सफाई करा चुके हैं। वहां की जगह के समतलीकरण से लेकर वहां सीढ़ी बनवाने का काम पूरा हो गया है। 

कांग्रेस नेता ने रोष जताया 
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने सरकार द्वारा छठ पर जारी दिशा-निर्देश पर रोष जताया है। उन्होंने झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह से बात कर छठ के दिशा-निर्देश में सुधार की मांग की। आरपीएन सिंह ने इस मामले में सीएम से बात करने का आश्वासन दिया है।