द फौलोअप टीम, रांची :
रिम्स ब्वायज हॉस्टल में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग से लाखों के नुकसान की खबर है। मिली जानकारी में बताया गया है कि रिम्स ब्वायज हॉस्टल नंबर 1 के रूम नमबर 91, जिसमें फाइनल ईयर एमबीबीएस के छात्र अतुल रहते हैं, अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना सें अतुल गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उनके रूम में रखा सारा सामान जलकर नस्ट हो गया। सहपाठियों ने तत्परता दिखाते हुए उनकी जान बचाई एवं उन्हें रिम्स के इमरजेंसी में भर्ती करा दिया गया है।
क्या ऐसी घटनाओं की जिम्मेवारी लेगा रिम्स प्रशासन ?
आए दिन रिम्स में ऐसी आगलगी की घटनाएं होती रहती है। वजह है निम्न कोटि का वायरिंग। क्या ऐसी घटनाओं की जिम्मेवारी लेगा रिम्स प्रशासन ?