logo

महिला ने ऑर्डर किया इलेक्ट्रिक सामान, पार्सल में मिली इंसान की सिर कटी लाश और धमकी भरी चिट्ठी

aqaqqwdreqwdrewe.jpg

द फॉलोअप डेस्क
आंध्र प्रदेश से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां के पश्चिम गोदावरी जिले के येंडागांडी गांव में एक महिला को इलेक्ट्रिकल सामान ऑर्डर करना भारी पड़ गया। उसे घर आए पार्सल में मंगाए गए सामान की जगह एक इंसान की सिर कटी लाश मिली। इसे देखकर महिला दंग रह गई। इसके अलावा लाश के साथ महिला को एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली थी, जिसमें 1 करोड़ 30 लाख रूपये की मांग की गई थी।महिला के पार्सल में आयी इंसानी लाश
मिली जानकारी के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सगी तुलसी नाम की महिला ने अपने निर्माणाधीन घर के लिए इलेक्ट्रिकल सामान मंगवाए थे। उन्होंने अपना घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता के तहत क्षत्रिय सेवा समिति से मदद की गुहार भी लगाई थी। ऐसे में समिति ने पहले उन्हें टाइल्स उपलब्ध करवाई थीं। लेकिन इस बार महिला को इलेक्ट्रिकल सामान की जगह पार्सल में इंसानी शरीर का हिस्सा मिला।

वहीं, महिला के पार्सल में इंसानी धड़ के साथ ही एक धमकी भरी चिट्ठी थी। इस चिट्ठी में 1 करोड़ 30 लाख रुपये की मांग की गई थी। साथ ही रकम नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी। हालांकि, घटना के बाद सगी तुलसी के परिवार ने इसकी शिकायत तुरंत पुलिस में दर्ज करवायी। साथ ही पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को भांपते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। इसे लेकर पश्चिम गोदावरी जिले के SP नईम अस्मी ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि पार्सल में आयी सिर कटी लाश लगभग 45 साल के व्यक्ति का धड़ है। ऐसे में अब पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई है। इसके अलावा घटना के पीछे के दोषियों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। जानकारी हो कि इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच कर रही है। साथ ही पुलिस ने दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।

Tags - Ordered Electric Goods Decapitated Human Body Threatening Letter Parcel Crime News Andhra Pradesh News