logo

Whatsapp Update : व्हाट्सएप की सौगात, जल्द ही रिलीज होगा ये नया फीचर

WhatsApp_Image_2022-08-25_at_3_48_29_PM_(1).jpeg

डेस्क: 

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए जबर्दस्त फीचर लाने वाला है, जिसकी एंट्री ग्रुप चैट में होने वाली है। इसमें ग्रुप चैट में चैट के दौरान मेंबर्स के नाम की जगह उनके प्रोफाइल पिक्चर दिखेंगे। जल्द ही कंपनी  इस फीचर को रिलीज़ करने वाली है। 

यूजर्स एक्सपीरियंस की बेहतरी
वॉट्सऐप हमेशा अपने यूज़र्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी को बरकरार रखते हुए वॉट्सऐप नया फीचर रोलआउट करने की तैयारी में  है।  वॉट्सऐप अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने  एक स्क्रीनशॉट शेयर कर इसकी जानकारी दी। इस स्क्रीनशॉट में नए फीचर की एक झलक भी दिख रही है।

लंबे समय से थी बदलाव की मांग
बता दें यह फीचर सभी ग्रुप मेंबर्स के लिए बाइ डिफॉल्ट ऐक्टिव रहेगा। फिलहाल वॉट्सेप का अपडेटेट फीचर iOS के लिए बीटा वर्जन 22.18.0.72 में देखा गया है। रिपोर्ट की मानें तो यह नया फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में ही है। दुनिया भर के यूज़र्स काफी लंबे समय से कंपनी से इस फीचर की मांग कर रहे थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि वॉट्सेप iOS और ऐंड्रॉयड के बीटा वर्जन में पहले इसका टेस्ट करेगा, जिसके बाद इसका स्टेबल वर्जन रिलीज किया जाएगा। 

आ रहा  ग्रुप चैटिंग  में  कम्युनिटीज फीचर
रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप कम्युनिटीज फीचर पर भी काम कर रहा है। इस फीचर के आने के बाद यूज़र्स  वॉट्सऐप   कम्युनिटी के अंदर 10 सब-ग्रुप्स में रखा जाएगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कम्युनिटीज के 10 सब-ग्रुप्स में अधिकतम 512 मेंबर जोड़े जा सकते हैं।