द फॉलोअप डेस्क
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि 73 वर्षीय धनखड़ को डॉक्टर राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में एडमिट किया गया है। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य का पूरी तरह से ख्याल रख रही है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा उपराष्ट्रपति के हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।
जानकारी हो कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी बेबाकी और सक्रियता के लिए जाने जाते हैं। 73 वर्ष की उम्र में भी वह बेहद सक्रिय रहते हैं। राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान उनकी कार्यकुशलता को सभी ने सराहा है।