logo

2 बेटियों को फांसी पर लटकाया, फिर मां ने की खुदकुशी; एक साथ 3 मौतों से मचा हड़कंप

VCCCCCCCCCCCCCCCCCCCC.jpg

द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। यहां जिले में एक साथ 3 लोगों की मौत से सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार, घरेलू विवाद के कारण एक महिला ने अपनी 2 नाबालिग बेटियों को पहले फांसी के फंदे पर लटकाया। फिर फंदे से लटककर खुद की भी जान दे दी। वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। 

घरेलू विवाद में दी जान
बता दें कि मुजफ्फरनगर के खांजापुर गांव में एक मां ने अपनी 2 बेटियों- 7 साल की नायरा और 3 साल की पीहू के साथ फांसी लगाकर जान दे दी है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय रुकमणि के पति अंकुश भोपा रोड की बिंदल पेपर मिल नौकरी करते हैं। उसकी मां ओमबीरी एक सर्राफ की दुकान में काम करती हैं। किसी बात को लेकर रुकमणि और अंकुश के बीच विवाद चल रहा था। इसी कारण रुकमणि ने यह भयावह कदम उठाया। पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा दरवाजा
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात जब अंकुश और उसकी मां ओमबीरी ड्यूटी से घर लौटे तो गेट बंद मिला। इसके बाद दोनों मां-बेटे पड़ोसियों के घर पर जाकर सो गए। जब शुक्रवार सुबह भी घर का गेट नहीं खुला, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। बहुत प्रयास के बाद भी जब घर का गेट नहीं खुला तो पुलिस को बुलाया गया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुए। घर के  अंदर का नजारा देखकर सब दंग रह गए। वहां तीन लाशें पड़ी हुई थी।

मौके पर पहुंचे सिटी एसपी
इस घटना की सूचना मिलते ही सिटी SP सत्यनारायण प्रजापति मय पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने रुकमणि और उसकी दोनों नाबालिग बेटियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि अंकुश चौधरी का परिवार मूल रूप से पीनना गांव का रहने वाला है, जो पिछले काफी दिनों से खांजापुर में अपने नए मकान में रह रहा था। बता दें कि इस घटना के बाद से इलाके में  हड़कंप मचा हुआ है।

Tags - Muzaffarnagar News Suicide 3 Deaths Crime News UP News