logo

तेलंगाना में निर्माणाधीन सुरंग गिरी, झारखंड के 3 समेत 8 मजदूर फंसे 

TUNNEL.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार को श्रीशैलम की निर्माणाधीन सुरंग की छत गिरने से 8 मजदूर फंस गए, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर सुरंग के अंदर काम कर रहे थे। अचानक छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे 12-13 किलोमीटर अंदर 8 मजदूर फंस गए। उस समय सुरंग में करीब 50 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से 42 सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। फंसे हुए मजदूरों में झारखंड के संदीप, संतोष और जटका हिरन, पंजाब के गुरजीत सिंह, जम्मू-कश्मीर के सन्नीत सिंह, उत्तर प्रदेश के श्रीनिवासुलु और मनोज रूबेना शामिल हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सरकार ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। सिंचाई विभाग और पुलिस के अधिकारी मजदूरों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पानी के तेज बहाव के कारण सुरंग निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी मजदूरों को जल्द से जल्द बचाने के आदेश दिए हैं। राज्यमंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। बचाव दल लगातार सुरंग में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटा हुआ है।


 

Tags - Jharkhand News Latest News Telangana News 8 laborers trapped Tunnel Srisailam