द फॉलोअप डेस्क
कोरोना (corona) के नए वेरिएंट JN.1 (JN.1varient) ने एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ा दी है। रिपोर्ट की मानें तो 11 जनवरी तक 12 राज्यों में इस वैरिएंट के 827 संक्रमित (827 infected) मिले हैं। सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं। यहां अकेले 250 संक्रमित मिले हैं। पिछले महीने तक देश में कोविड के सब-वैरिएंट JN.1 के 21 मामले सामने आए थे। ये 6 जनवरी तक बढ़कर 682 हो चुके हैं। वहीं अब ये आंकड़ा 837 तक पहुंच गया है इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के सूत्रों ने बताया था कि एयरपोर्ट्स पर लोगों का RT-PCR टेस्ट अनिवार्य करने का सरकार का कोई प्लान नहीं है।
A total of 827 cases of JN.1 series variant have been reported from 12 states in India till 11th January 2024. Highest number of cases (250) reported in Maharashtra: Sources
— ANI (@ANI) January 11, 2024
सरकारों को सावधानी बरतने की जरूरत
WHO चीफ टेड्रोस ने कहा कि सरकारों को कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है। वायरस पर निगरानी रखने की जरूरत है। सरकारों को टेस्ट, ट्रीटमेंट और टीके के लिए सही व्यवस्था करनी चाहिए। टेड्रोस के मुताबिक सिर्फ सरकारों को ही नहीं लोगों को भी सचेत रहना होगा। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने होंगे।
भारत में पहला मामला 8 दिसंबर को मिला था
8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में सबसे पहला JN.1 वैरिएंट सामने आया था। 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे। हालांकि, बाद में वह ठीक हो गई।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\