द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक बेहद सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। यहां ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत का माहौल है। एक घर से मिली 3 लाशें, मौत से पहले उनके साथ हुई बर्बरता की कहानी बयां कर रही हैं। बता दें कि यहां कबाड़ का काम करने वाले मंसूर, उनकी पत्नी जुबेदा और बेटे याकूब की किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी है। वहीं, पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इसके बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल की जांच की। इस मामले की जानकारी लेने DIG और ADG भी वारदात की जगह पहुंचे थे।
पड़ोसियों ने दी पुलिस को जानकारी
वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद आज तीनों शवों को दफनाया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। बता दें कि बिजनौर शहर के मोहल्ला मिर्दगान स्थित खलीफा कॉलोनी निवासी मंसूर भूरा कबाड़ी का काम करते थे। मंसूर के 5 बेटे और एक बेटी हैं, जिनमें से बेटी की शादी हो चुकी है। वर्तमान में मृत मंसूर अपनी पत्नी और बेटे याकूब के साथ रहता था। लेकिन रविवार सुबह जब काफी देर तक उनके घर का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों ने उन्हें आवाज लगाई। मगर अंदर से कोई जवाब नहीं आया, इसपर लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने घर की दीवार से झांककर अंदर देखा, तो उनका दिल दहल गया। घर के बरामदे में मंसूर और पत्नी जुबेदा की खून से सनी लाश पड़ी थी। यह देखते ही पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर घटनास्थल पर छानबीन की।
तभी, पुलिस को जांच के दौरान कमरे के अंदर कपड़ों के नीचे दबी एक और लाश मिली। यह लाश मंसूर के बेटे याकूब की थी। एक घर से 3 लाशें मिलने के बाद इलाके के लोग दहशत में आ गए और पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। वहीं, बताया जा रहा है कि तीनों का ही कत्ल किसी धारदार हथियार से किया गया है। पुलिस ने वारदात की जगह से एक पेचकस बरामद किया है, जिसमें खून लगा हुआ है। DIG और ADG ने दिखायी गंभीरता
बता दें कि घटना के बाद बरेली जोन के ADG रमित शर्मा और मुरादाबाद DIG के मुनिराज ने वारदात की जगह पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने SP और जिला के पुलिस अधिकारियों को मामले का खुलासा जल्द करने का निर्देश दिया। इस मामले की जांच के लिए 3 विशेष टीमों का गठन किया गया है। उक्त मामले में मृतक मंसूर के भाई गुलाम नबी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
गुलाम ने पुलिस को बताया कि मंसूर के बेटे जहूर का 15 दिन पहले ही पड़ोस में रहने वाले फुरकान से झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश को लेकर फुरकान ने अपने बेटे और साथी शकील के साथ मिलकर भाई-भाभी और भतीजे की हत्या कर दी। बता दें कि इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।