logo

बेटा गया था मॉर्निंग वॉक पर, घर आ कर मां-बाप और बहन का शव पड़ हुआ देखा 

delhiii.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
देश की राजधानी दिल्ली 3 लोगों की हत्या से दहल उठी। साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली में पति-पत्नी और बेटी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार, साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली में परिवार के तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान पति राजेश (55), पत्नी कोमल (47), बेटी कविता (23) के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि राजेश का बेटा सुबह 5:00 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था, जब वह घर आया तो मां-बाप और बहन के शव पड़े थे। तीनों की हत्या हो चुकी थी।


 

Tags - National News National Hindi News National Latest News 3 people murdered