logo

दावा : ताजमहल हमारा है! जयपुर राजघराने की दीया कुमारी ने किया दावा

2022_5largeimg_16439428851.jpg

राजस्थान :
जयपुर के राजपरिवार ने ताजमहल को अपना बताते हुए उस पर दावा किया है। परिवार का कहना है कि ताजमहल से जुड़े दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं जो बताते हैं कि ताजमहल उनकी संपत्ति है। भाजपा सांसद और राजघराने की सदस्य दीया कुमारी ने कहा कि उस जगह पर हमारा महल था। दीया कुमारी ने दावा किया कि उनके पास दस्तावेज मौजूद हैं। उनका दावा है कि ताजमहल पहले जयपुर के राजपरिवार का पैलेस हुआ करता था, जिस पर मुगलों के शासनकाल में शाहजहां ने कब्ज़ा कर लिया था। इसका विरोध राजपरिवार उस वक़्त नहीं कर सका क्योंकि तब मुगलों की सरकार थी। 

 बंद कमरे खोलने को लेकर उत्साहित 
मीडिया से बात करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि अच्छा है, किसी ने ताजमहल के बंद कमरों को खोलने की अर्जी डाली है। अगर कमरे खुलते है तो सच सामने आ जायेगा। दीया कुमारी ने कहा कि हमारे पास पोथी-खाना भी है। कोर्ट हमसे दस्तावेज मांगेगा तो हम उसे दिखाएंगे। कोर्ट में ताजमहल पर दावेदारी पेश करने के संबंध क्या कोई याचिका डाली गई है? इस सवाल पर दीया कुमारी ने कहा कि हम अभी सारे तथ्यों की जांच कर रहे हैं। फिलहाल कोई याचिका नहीं डाली गई है।

क्या ताजमहल को तोड़ देना चाहिए  
इस सवाल पर सांसद दीया कुमारी ने कहा कि मैं तोड़ने को तो नहीं कहूंगी लेकिन,बंद कमरे जरूर खोले जाने चाहिए। जो ताजमहल का हिस्सा बंद है, उसे खोलकर उसकी जांच होनी चाहिए। यह पता चले कि वहां क्या था और क्या नहीं। कमरों को खोलने से जब सारे तथ्य सामने आ जायेंगे तब उनकी सही ढंग से जांच हो जाएगी। गौरतलब है कि यही राजघराना परिवार पहले खुद को राम का वंशज बता चुका है।