logo

दोस्तों के साथ भागा दूल्हा तो दुल्हन भागी सहेलियों के साथ, आखिर ऐसा क्या हुआ शादी में पढ़िए 

DULHA1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक शादी समारोह में देर रात भगदड़ मच गई, और दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ भाग खड़ी हुई, जबकि दूल्हा दोस्तों के साथ खिड़की से कूद गया। इसके बाद बाकी के बाराती और जनाती अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ते नजर आए। इस खौ़फनाक घटना का कारण कुछ और नहीं, बल्कि शादी में घुसा एक तेंदुआ था, जिसने शादी समारोह में दहशत फैला दी।
तेंदुआ लोगों पर हमला करने लगा, जिससे सभी शादी में शामिल लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जब उन्होंने हालात देखे, तो पुलिस के भी पसीने छूट गए। तेंदुए ने यहां तक कि पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों पर भी हमला किया। वन दरोगा मुकद्दर अली इस हमले में जख्मी हो गए।
यह घटना आलमबाग स्थित एमएम मैरिज लॉन में हुई, जहां लखनऊ के आलमबाग पूरन नगर निवासी यूट्यूबर अक्षय और विक्रम नगर निवासी ज्योति की शादी हो रही थी। रात करीब 8:30 बजे शादी समारोह की पहली मंजिल पर तेंदुआ देखा गया। सबसे पहले वीडियोग्राफर अमन खान के सहयोगी ने हल्ला मचाया और मैरिज लॉन के मैनेजर को तेंदुए के बारे में सूचित किया, लेकिन मैनेजर ने इसे महज बिल्ली का झांसा करार दिया।
इसके बाद लॉन का एक कर्मचारी तेंदुए की स्थिति का पता लगाने के लिए दूसरी मंजिल पर चढ़ा, लेकिन तेंदुआ उसे झपटकर नीचे गिरा दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर डीएफओ डॉ. सितांशु पांडेय ने विशेषज्ञों की टीम को मौके पर भेजा, और पारा थाने की पुलिस फोर्स भी वहां पहुंच गई। वन विभाग की टीम ट्रैंकुलाइजर गन के साथ पहली मंजिल पर पहुंची, लेकिन तेंदुए ने सीढ़ियों पर ही हमला कर दिया, जिससे वन दरोगा मुकद्दर अली जख्मी हो गए।
इस बीच, तेंदुआ मैरिज लॉन के ब्राइडल रूम में मौजूद लड़की और उसकी सहेलियों के पास भी पहुंच गया, लेकिन हल्ला मचने पर सभी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। वहीं, लॉन में मौजूद लड़की पक्ष के लोग भी जल्दी से भाग निकले, लेकिन घर के कुछ सदस्य फंस गए। वन विभाग की टीम ने चैनल गेट बंद करके लड़की, उसकी सहेलियों और परिवार के लोगों को सुरक्षित निकाला। काफी देर बाद तेंदुए का रेस्क्यू किया गया, लेकिन इस घटना ने शादी समारोह में घबराहट और दहशत का माहौल बना दिया।

Tags - UPNEWSUPPOSTMARRIGELEPAORDLATESTNEWSBRIDEGROOM