पटना:
दिल्ली से पटना (Delhi to Patna) जा रही गोएयर (GoAir) की फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी आई है। बताया जा रहा है कि गो-एयर की G-8131 फ्लाइट में यह खराबी आई है जिसके चलते वो दोपहर के 1.50 बजे पर पटना पहुंचने के बावजूद एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई। पायलट ने विमान को पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर लैंड कराने से इंकार कर दिया जिससे फ्लाइट को वापस दिल्ली की ओर मोड़ लिया गया। जहां उसे सेफली लैंड कराया गया।
पिछले 15 दिन में यह तीसरी घटना
दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यात्रियों को सुरक्षित फ्लाइट से उतारा गया। बताया जा रहा है कि उन्हें दूसरे विमान में शिफ्ट किया जा रहा है। जिससे उन्हें पटना भेजने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि पिछले 15 दिन में पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली या लैंड करने वाले किसी विमान में तीसरी बार तकनीकी खराबी सामने आई है।