द फॉलोअप डेस्क
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन की खबर मिलने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अस्पताल पहुंचकर उन्हें श्रंद्धाजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि यह जानकर दुख हुआ कि झारखंड के स्कूल शिक्षा मंत्री थिरु @Jagarnathji_mla जिन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनका निधन हो गया है। मैं उनके शोक संतप्त परिवार और झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
Pained to know that Hon'ble Jharkhand Minister for School Education Thiru @Jagarnathji_mla who was admitted to a private hospital in Chennai has passed away.
— M.K.Stalin (@mkstalin) April 6, 2023
I convey my deepest condolences to his bereaved family and Hon'ble Jharkhand Chief Minister @HemantSorenJMM. pic.twitter.com/92AqqIeXTO
चेन्नई के अस्पताल में थे भर्ती
बीते दिनों से शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य में गड़बड़ी होने के बाद उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना की चपेट में आने के बाद से ही उनके स्वास्थ्य में लगातार गड़बड़ी देखने को मिल रही थी। बीते 14 मार्च को उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया था। पहले उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन तबीयत स्थिर नहीं हुई तो उनको चेन्नई रेफर कर दिया गया था क्योंकि वहीं उनका लंग्स ट्रांसप्लांट हुआ था। शिक्षा मंत्री के पारस अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अस्पताल में जाकर उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद सीएम ने ट्वीट कर कहा भी था कि फाइटर हैं हमारे टाइगर दा।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT