द फॉलोअप डेस्कः
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसूलीकी मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में गुरुवार को स्वाति मालीवाल ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। उनकी शिकायत के मुताबिक विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के चेहरे पर पांच से छह थप्पड़ मारे हैं। स्वाति मालीवाल ने अपने बयान में चेस्ट और पेट मे घूसे मारने की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में ये भी बताया है कि विभव ने उनके शरीर के निचले भाग में लात मारी।
एम्स ट्रॉमा सेंटर में हुआ मेडिकल चेकअप
स्वाति मालीवाल के बयान के आधार पर दिल्ली पुलिस ने बदसलूकी मामले में केजरीवाल के PA विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।स्वाति मालीवाल का आरोप कि कि बिभव ने थप्पड़ और लात-घूसे मारे। दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), धारा 506 (आपराधिक धमकी), धारा 509 (किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से कोई शब्द बोलना या कोई इशारा करना) और धारा 323 (हमला करना) के तहत FIR दर्ज की है। आप सांसद का बयान दर्ज करने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया। स्वाति मालीवाल मेडिकल चेकअप बीती रात तीन बजे तक चला।
मालीवाल के एक्स पोस्ट में क्या है?
दिल्ली पुलिस के सामने बयान दर्ज कराने के बाद स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘‘बीजेपी इस घटना को लेकर राजनीति न करें। मेरे साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा थाय़ दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है। मुझे उम्मीद है कि उचित कार्रवाई होगी। जिन लोगों ने मेरे लिए ईश्वर से प्रार्थना की, उनका आभार। जिन्होंने मेरा चरित्र हनन करने की कोशिश की और कहा कि मैं दूसरे पक्ष के कहने पर ऐसा कर रही हूं, भगवान उन्हें भी खुश रखें।’’
बता दें कि 13 मई को स्वाति मालीवाल अपने पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंची थीं. स्वाति ने शिकायत में दावा किया है कि जब वो ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी, तभी बिभव ने मेरे साथ साथ बदसूलकी की. बिना किसी उकसावे के हमला किया है, जिसके बाद स्वाति ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को सूचना दी दी थी. बाद में स्वाति पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं. हालांकि, वो बाद में शिकायती पत्र देने की बात कहकर चली गई थीं।