logo

दिल्ली से पटना पहुंचा सुशील मोदी का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि 

sushill.jpg

द फॉलोअप डेस्क
सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना पहुंच गया है। एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। फूलों से सजी पुलिस की गाड़ी में पार्थिव शरीर को उनके घर लाया गया है। घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। इसके बाद शाम 6 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर उनका अंतिम संसकार किया जायेगा। इस मौके पर स्वंय सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नाम मौजूद रहेंगे। सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की सूचना है।


बीजेपी के कई दिग्गज नेता एयरपोर्ट पर थे मौजूद
बता दें कि एयरपोर्ट पर सुशील मोदी का पार्थिव शरीर लाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कई नेता हवाई अड्डे पर पहुंचे हुए हैं। इनमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, पद्मश्री विमल जैन के अलावा कई भाजपा विधायक और प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी मौजूद हैं।


इस रूट से अंतिम संस्कार के लिए जायेंगे
सुशील मोदी की अंतिम यात्रा राजेंद्र नगर आवास से संघ कार्यालय विजय निकेतन दिनकर चौराहा- नाला रोड, भट्टाचार्य मोड़, एक्जीबिशन रोड चौराहा, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इस्कॉन मंदिर, बुद्ध मार्ग पुल होते हुए सप्तमूर्ति पहुंचेगी, बिहार विधान सभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद वहां से बीजेपी प्रदेश कार्यालय में उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी। बीजेपी प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर, पुनाईचक, विश्वेश्वरैया भवन से अटल पथ होते हुए दीघा घाट सुशील मोदी की अंतिम यात्रा पहुंचेगी। यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।


गले में कैंसर से जूझ रहे थे
गौरतलब है कि सुशील मोदी का निधन सोमवार (13 मई) को निधन हो गया। उन्होंने करीब 7 महीने पहले गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई थी, जिसमें कैंसर का पता चला था। दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था। सुशील मोदी ने खुद को कैंसर होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दिया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया था उन्होंने अपनी बीमारी की जानकारी पार्टी और पीएम को दे दी है। साथ ही कहा था कि मैने पीएम से कह दिया है कि मैं लोकसभा चुनाव में कुछ नहीं कर पाऊंगा। 

Tags - Sushil Kumar ModiSushil Kumar Modi newsBihar newsBJP