logo

तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 5 प्रवासी मजदूरों की मौत; कई घायल 

5_KI_MAUT.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
तेलंगाना के सूर्यपेट-खम्मम राजमार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इसमें 5 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। यह हादसा ऐलापुरम के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े रेत से भरे ट्रक से टकरा गई।

पुलिस के अनुसार मृतक सभी ओडिशा के मजदूर थे। ये सब हैदराबाद में काम की तलाश में जा रहे थे। हादसे की वजह ट्रक का टायर फटना बताया जा रहा है, जिसकी मरम्मत के लिए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया गया था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पहले सूर्यापेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को बाद में हैदराबाद रेफर किया गया।
बताया गया कि बस ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के सिनापल्ली से गुरुवार को रवाना हुई थी। ट्रक कोव्वुर से कोहिर जा रहा था। पुलिस हादसे की जांच कर रही है और मृतकों के परिवारों को मदद का आश्वासन दिया है।


 

Tags - Telangana News Telangana Hindi News 5 dead migrant laborers