logo

UN सम्मेलन में हिस्सा लेंगे झारखंड के शुभाशीष चक्रवर्ती

UN.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

झारखंड के सोशल साइंटिस्ट शुभाशीष चक्रवर्ती UN के मुख्यालय न्यूयार्क में शेखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। न्यूयार्क में ये सम्मेलन 30 नवंबर को होना है। UN के इंपैक्ट समिट में उनको मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया है। बता दें कि शुभाशीष को इससे पहले भी, 2019 में UN में स्पीच देने के लिए बुलाया जा चुका है। इस बारे में शुभाशीष ने बताया है कि UN से दूसरी बार आमंत्रित किया जाना उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए सम्मान की बात है। गौरतलब है कि शुभाशीष टाटा कंसल्टेंसी और टाटा स्टील यूटिलिटिज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि. जैसी इकाइयों में महत्वपूर्ण पद पर काम कर चुक हैं। सबसे अधिक अहम बात ये है कि वे पिछले दस सालों से अपने वेतन की राशि को गरीब लोगों के उत्थान के लिए दान कर रहे हैं। 

किस उपलक्ष्य में बुलाया गया शुभाशीष को 

मिली खबर में बताया गया है कि शुभाशीष को UN इंपैक्ट सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। ये सम्मेलन समाज और इस पर पड़ रहे पर्यावरण के प्रभाव का अध्ययन करता है। इस क्षेत्र काम करने वाले लोगों के कार्यों का मूल्यांकन और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए शुभाशीष को UN में आमंत्रित किया गया है। पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के साथ शुभाशीष अपने अनुभव शेयर करेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की एक इकाई विकास के सतत लक्ष्य (एसडीजी) पर काम कर रही है। इस सम्मेलन में दुनियाभर के राजनयिक, राजदूत, कारोबारी औऱ रचनाकार एक प्लेटफार्म पर होंगे। 

कौन हैं शुभाशीष चक्रवर्ती 

शुभाशीष मूल रूप से रामगढ़ जिले के रजरप्पा के रहने वाले हैं। सामाजिक उत्थान की दिशा में वे लगातार सक्रिय रहे हैं। इस कड़ी में वे एक बार रांची जिले के सोनाहातू, पंडाडीह गांव में युवा लड़के और लड़कियों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट करवा चुके हैं। उनके इस काम की सराहना भारत रत्न सचित तेंदुलकर कर चुके हैं। शुभाशीष को साल 2006 में भारतीय संस्कृति मंत्रालय के फेलोशीप और महात्मा गांधी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसी के साथ शुभाशीष झारखंड के छऊ नृत्य के विकास, औषधीय पौधशाला और कई पुस्तकालयों के निर्माण में योगदान देते रहे हैं।