logo

नये साल पर दुनिया को रूस का तोहफा, तैयार की कैंसर वैक्सीन, कहा- फ्री में बांटेंगे 

CANCER18.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

रूस ने दावा किया है कि उसने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का टीका तैयार कर दिया है। मिली खबर के मुताबिक रूस दुनिया को नये साल में ये तोहफा देने वाला है। इतना ही नहीं, रूसी सरकार ने कहा है कि वो कैंसर का टीक यानी वैक्सीन फ्री में लोगों को देगा। बता दें कि कैंसर अब तक एक गंभीर बीमारी बनी हुई है, जो पूरी दुनिया में तेजी से फैल रही है। इस बीच रूस ने दावा किया है कि उसने कैंसर के मरीजों के लिए वैक्सीन बना ली है। यह वैक्सीन साल 2025 की शुरुआत में बाजार में आ जाएगी। इसके साथ ही रूस ने ऐलान किया है कि यह वैक्सीन सभी लोगों को फ्री में दी जाएगी। अगर रूस का यह दावा सच है, तो पूरी दुनिया के लिए यह वैक्सीन किसी संजीवनी से कम नहीं हैं।

एक अन्य खबर के मुताबिक, रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि देश ने कैंसर के खिलाफ अपना स्वयं का mRNA वैक्सीन बना लिया है। यह वैक्सीन लोगों को फ्री में दी जाएगी। हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई कि यह वैक्सीन कैंसर के किस इलाज में काम आएगी और यह कितना प्रभावी रहेगी।

नये साल के पहले सप्ताह में होगी लॉन्च

रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऐलान किया है उसने कैंसर के खिलाफ एक वैक्सीन बनाई है। इसे साल 2025 की शुरुआत से रूस के कैंसर रोगियों को फ्री में लगाया जाएगा। वहीं, गामांटा नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के डायरेक्टर एलेग्जेंडर गिंट्सबर्ग का कहना है कि कैंसर वैक्सीन के प्री-क्लिनिकल ट्रायल में पता चला है कि यह कैंसर के विकास और उसके फैलाव को रोकती है। इससे पहले, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि रूसी वैज्ञानिक कैंसर के लिए वैक्सीन बना रहे हैं। जल्द ही यह वैक्सीन कैंसर मरीजों को मुहैया कराई जाएगी। कहा जा रहा है कि अन्य देश भी कुछ इसी तरह की वैक्सीन बनाने में जुट गए हैं।


 

Tags - Russia cancer vaccine International International News Big International News Breaking