द फॉलोअप डेस्क
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज कुमार झा, मो. फैयाज अहमद और विधायक मो. नेहालुद्दीन की ओर से यह याचिका दायर की गई है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकृत कर लिया है।
राजद नेताओं ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने असंवैधानिक तरीके से अपने संख्याबल का इस्तेमाल कर वक्फ संशोधन विधेयक को दोनों सदनों से पारित करवा लिया। इस विधेयक के खिलाफ राजद ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर विरोध किया था और इस विधेयक के खिलाफ वोट भी दिया था।
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक को दोनों सदनों से पास करवा लिया था, और इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस बिल को मंजूरी दे दी थी, जिससे यह विधेयक अब कानून का रूप ले चुका है। इस विधेयक के खिलाफ संसद के भीतर कई राजनीतिक दलों ने विरोध जताया था, जिनमें राजद भी शामिल था।
इस बिल के खिलाफ कई मुस्लिम संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया है। विरोध करने वालों का कहना है कि सरकार इस कानून के जरिए वक्फ की संपत्ति को हड़पना चाहती है। अब तक इस विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं। कांग्रेस, एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी समेत कई अन्य दलों के नेताओं ने भी इस बिल के खिलाफ याचिकाएं दायर की हैं।