डेस्क:
देशभर में सैनिक भर्ती की तैयारी कर रहे युवा केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे हैं। इस पूरे प्रकरण को लेकर थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोड पांडे का बयान सामने आया है। अग्निपथ स्कीम के विरोध को लेकर कहा कि मैं महसूस करता हूं कि युवाओं को अग्निपथ स्कीम के बारे में उचित जानकारी नहीं है। एक बार जब उनको योजना के बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी तो उन्हें विश्वास होगा कि ये योजना ना केवल युवाओं के लिए बल्कि सभी के लिए फायदेमंद साबित होगी।
Training of first Agniveers will begin in Dec 2022, active service to commence in middle of 2023: Army chief
— ANI Digital (@ani_digital) June 17, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/sv2md8N1eF#Agniveers #AgnipathRecruitmentScheme #AgnipathScheme #Agnipath pic.twitter.com/TzoaxdfHgd
जल्द शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया
अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया के बारे में बड़ी अपडेट देते हुए थल सेना प्रमुख ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया जल्दी शुरू होने वाली है। अगले 2 दिन के भीतर इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। आधिकारिक बेवसाइट (http://joinindianarmy.nic.in) पर अधिसूचना जाीर की जाएगी। अग्निवीर बनने के इच्छुक युवा इस वेबसाइट पर जाकर भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके बाद पंजीकरण का विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया जायेगा।
दिसंबर-2022 में शुरू हो जाएगा प्रशिक्षण
थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बताया कि अग्निवीरों का पहला जत्था दिसंबर-2022 तक हमारे रेजिमेंटल केंद्रों में शामिल हो जाएंगे। ये सभी लोग 6 महीने के प्रशिक्षण के बाद अगले साल के मध्य तक सेना के ऑपरेशनल और नॉन-ऑपरेशनल यूनिट में तैनाती के लिए उपलब्ध होंगे। प्रशिक्षण के सवाल पर सेना प्रमुख ने कहा कि दिसंबर में ही इनका प्रशिक्षण शुरू होगा।
मंगलवार को लांच हुई थी अग्निपथ स्कीम
गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों की उपस्थिति में अग्निपथ स्कीम लॉंच की थी। इस स्कीम के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा।
इनका कार्यकाल 4 साल का होगा, हालांकि कुल भर्ती रंगरूटों में से 25 फीसदी को आगे भी सेवा में रखा जाएगा और बाकि 75 फीसदी को सेवामुक्त कर दिया जाएगा। 4 सालों में इन्हें वेतन के रूप में 30 से 40 हजार रुपये दिए जाएंगे और सेवा मुक्त किए जाने पर 11 लाख रुपये की एकमुश्त राशि मिलेगी। हालांकि, युवा इसका विरोध कर रहे हैं और योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।