logo

कुर्बानी के बकरे पर लिखा 'राम', 3 के खिलाफ केस दर्ज; दुकान सील

वोकीो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
महाराष्ट्र के नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर इलाके से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक बकरे के ऊपर ‘राम नाम’ लिखकर उसे बेचने की कोशिश की गई। इस बकरे की कुर्बानी देने की योजना बनाई गई थी। लेकिन उससे पहले हिंदू संगठन के लोगों को इसकी सूचना मिल गई जिसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन के बाहर हंगामा कर दिया। मामले को बढ़ता देख नवी मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और  मटन शॉप के मालिक को हिरासत में लिया। मीट दुकान को सील कर दिया गया है। शिकायत कर्ता ने बकरे के  साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है। 


राम नाम लिखे बकरे की दी जाने वाली थी कुर्बानी
प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, नवी मुंबई में सीबीडी सेक्टर वन में गुडलक मटन शॉप पर राम नाम लिखा हुआ एक बकरा बेचने के लिए रखा हुआ था। इसके बाद इस मामले में हिंदू संगठनों द्वारा विरोध करने पर पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए दुकान के मालिक को हिरासत में लिया है। बता दें कि आज बकरीद है। इस दिन जानवरों की बलि दी जाती है। 


मुंबई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि नवी मुंबई पुलिस ने एक मीट की दुकान को सील कर दिया है। आरोप है कि वहां कुर्बानी के लिए लाए गए बकरे पर हिन्दू धार्मिक नाम लिख दिया गया था। बकरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद पुलिस को मामले का पता लगा। सोशल मीडिया पर तस्वीर सामने आने के बाद मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बीते शनिवार को सीबीडी बेलापुर में दुकान को सील कर दिया और उसके मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मोहम्मद शफी शेख, साजिद शफी शेख और कुय्यम के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए आईपीसी की धारा 295 (ए) के साथ धारा 34 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने दुकान का लाइसेंस रद्द करने के लिए नगर निगम को लेटर भी लिखा है।

Tags - Sacrificial goat Ram written on the goat Ram on the goat in Mumbai Bakrid goat