logo

ट्रेन और रेल पटरियों पर रील बनाने वालों पर रेलवे करेगी कार्रवाई, दर्ज होगी प्राथमिकी

railway2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारतीय रेलवे ने सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। इसके अंतर्गत चलती ट्रेन और रेल पटरियों पर रील बनाने वालों को सचेत होना पड़ेगा। अगर रील बनाने के शौकिन लोगों ने इन जगहों पर यात्रियों, रेल कर्मचारियों या किसी की भी सुरक्षा के लिए कोई खतरा पैदा किया, तो उस पर प्राथमिकी दर्ज होगी। इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड ने अपने सभी जोन को निर्देश दिया है। इस निर्देश में स्पष्ट रूप से इस बात का जिक्र किया गया है कि अगर रील बनाने वाले सुरक्षित रेल परिचालन के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं या कोचों या रेल परिसरों में यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बनते हैं, तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। बता दें कि रेलवे बोर्ड द्वारा यह निर्देश हाल में हुए कुछ मामलों के सामने आने के बाद लिया गया है। इसमें खासतौर पर युवा वर्ग शामिल हैं, जो अपने मोबाइल फोन से रेल पटरियों और चलती ट्रेनों में स्टंट करते हुए वीडियो बनाने में रेलवे की सुरक्षा के साथ समझौता करते हैं। वहीं, निर्देश जारी करते हुए बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रील बनाने में लोगों ने सारी हदें पार कर दी हैं। ऐसे लोग न केवल अपनी जान को जोखिम में डालते हैं बल्कि रेल पटरियों पर वस्तुओं को रखकर या वाहन चलाकर या चलती ट्रेनों में खतरनाक स्टंट करके सैकड़ों यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालते हैं। इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो प्रसारित हुए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि सेल्फी लेने के चक्कर में लोग ट्रेन के पास चले जाते हैं, इससे उनकी मौत हो जाती है।

Tags - Indian Railway Reels making Train Railway tracks FIR National News Railway News National News update