logo

अग्निपथ स्कीम : रेलवे आपकी संपत्ति...इसे नुकसान ना पहुंचायें, प्रदर्शनकारियों से रेलमंत्री की अपील

a382.jpg

डेस्क: 
देशभर में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को हुआ है। बिहार, यूपी, एमपी, तेलांगना सहित कई अन्य राज्यों में ट्रेनों में आगजनी की गई है। स्टेशनों में तोड़फोड़ की गई है। रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। अब इस मामले में केंद्रीय रेल मंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है। रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने युवाओं से एक अपील की है। 

हिंसक प्रदर्शन में शामिल ना होने की अपील
शुक्रवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने कहा कि मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल ना हों। रेलवे की संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि रेलवे भी देश की संपत्ति है। देखना होगा कि सेना भर्ती को लेकर लांच की गई अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध कर रहे नाराज युवाओं पर रेल मंत्री की अपील का कितना असर होता है। समाचार लिखे जाने तक देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है। 

 

बलिया में ट्रेन की 2 बोगियों में लगाई आग
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ जारी प्रदर्शन को लेकर ताजा अपडेट की बात करें तो शुक्रवार को यूपी के बलिया में छात्रों ने खाली पड़ी ट्रेन की बोगियों में आग लगा दी। यही नहीं!  युवकों ने स्टेशन को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश कीतेलांगना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में भी अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान स्टेशन को नुकसान पहुंचाया गया। यहां प्रदर्शन के दौरान 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कम से कम 14 लोग घायल हैं।

कहा जा रहा है कि पुलिस की फायरिंग में ये घटना हुई। सिकदंराबाद स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने कोलकाता जाने वाली ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस की 2 बोगियों में आग लगा दी। यही नहीं, अजंता एक्सप्रेस और मल्टी मॉडल टांससपोर्ट सिस्टम ट्रेन की बोगियों में भी आग लगा दी गई। 

बिहार के 25 जिलों में जारी है विरोध प्रदर्शन
बिहार के भी 25 जिलों में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। यहां 2 दिन से जारी प्रदर्शन के दौरान समस्तीपुर में 2, लखीसराय में 2, आरा और सुपौल में 1-1 ट्रेन को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। बक्सर और नालंदा में भी रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई।