द फॉलोअप डेस्क
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुए रेल हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है। रेलवे की ओर से रेल हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख जबकि कम घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। वहीं प्रधानमंत्री ने भी मुआवजे का ऐलान किया है।
Enhanced ex-gratia compensation will be provided to the victims;
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 17, 2024
₹10 Lakh in case of death,
₹2.5 Lakh towards grievous and ₹50,000 for minor injuries.
घटनास्थल पर जाएंगे रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटीयर (NFR) जोन में हादसा दुखद है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, NDRF और SDRF मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जानकारी सामने आ रही है कि रेल मंत्री खुद घटनास्थल पर पहुंचे वाले हैं। जहां पर खुद जायजा लेंगे। वहीं बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी जायजा लेने जाएंगी।
मृतकों के परिजनों को पीएम देंगे 2 लाख रुपए का मुआवजा
पीएमओ की ओर से मुआवजे का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स पर पोस्ट कर कहा गया है कि हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।