द फॉलोअप डेस्क
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार 7 दिसंबर को ओडिशा में 3 नयी रेलवे लाइन परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें राष्ट्रपति मुर्मू ने बांगिरीपोषी-गोरुमाहिषानी, बुढ़ामरा-चाकुलिया और बादामपहाड़- केन्दुझरगढ़ रेलवे लाइन परियोजना की आधारशिला रखी। इस रेल परियोजना पर 6200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।बता दें कि इस दौरान राष्ट्रपति के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम सहित स्थानीय सांसद एवं विधायक के साथ दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।
जानकारी हो कि राष्ट्रपति ने ओडिशा से ही वर्चुअल मोड में रायरंगपुर में जनजातीय अनुसंधान केंद्र, रायरंगपुर दांडाबोस हवाई अड्डे के उन्नयन, रायरंगपुर उपमंडल स्तरीय अस्पताल में एक नए भवन के निर्माण की आधारशिला भी रखी।