द फॉलोअप डेस्क
नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के पीएम पद की शपथ लेने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बने। इससे पहले देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू लगातार 3 बार प्रधानमंत्री बने। वह 1952 में पहले आम चुनाव से लेकर 1964 में अपने निधन तक लगातार 17 साल प्रधानमंत्री रहे। इधर, 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी तीसरी बार अपना कार्यकाल शुरू करने जा रहे हैं। नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, जितेंद्र सिंह, जीतनराम मांझी, चिराग पासवान, ललन सिंह, एचडी कुमारस्वामी और अनुप्रिया पटेल सहित 40 से ज्यादा सांसदों ने मंत्रिपद की शपथ ली। झारखंड से रांची सांसद संजय सेठ और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने भी मंत्रिपद की शपथ ली।