logo

अग्निपथ योजना : "पीएम मोदी सेनाध्यक्षों के पीछे छिपना बंद करें", विरोध प्रदर्शनों के बीच बोले ओवैसी

Asad-Owaisi1.jpg

डेस्क :
नई सेना भर्ती योजना के विरोध में पूरे देश में जगह-जगह हिंसा, तोड़फोड़, आगजनी हो रही है। इधर हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा है। असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वे लापरवाही से किए फ़ैसले की ज़िम्मेदारी लेने का साहस करें और इसका नतीजा भी झेलें। ओवैसी ने ट्वीट कर पीएम मोदी से कहा है कि वे सेना प्रमुखों के पीछे छिपना बंद करें ।

 

देश में महंगाई और बेरोजगारी हो तो ग़ुस्सा सड़कों पर दिखता है -ओवैसी 
ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अपने भविष्य को लेकर युवाओं का ग़ुस्सा आप पर और सिर्फ़ आप पर है।  सेना में भर्ती को लेकर मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का कई राज्यों में विरोध हो रहा है।  एक अन्य ट्वीट में ओवैसी ने लिखा है कि जब देश में आर्थिक समस्या हो, बहुत ज़्यादा बेरोज़गारी हो और अधिक महंगाई हो, तो सड़कों पर ग़ुस्सा दिखता है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए लिखा कि इन प्रदर्शनों का एक अन्य फ़ैक्टर पीएम का अड़ियल रुख़ है और वे सेनाध्यक्षों के पीछे छिपे हुए हैं। 

1947 के कांग्रेसी नेतृत्व से 2022 में बीजेपी नेतृत्व की तुलना 
ओवैसी ने अग्निपथ योजना की उम्र सीमा दो साल और बढ़ाए जाने के फ़ैसले पर मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों की ओर से पीएम मोदी की सराहना किए जाने पर भी चुटकी ली है। उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है- 1947 में भारतीय नेतृत्व: भारत एक महान राष्ट्र बनेगा, हम ग़रीबी मिटाएँगे। अब 2022 में भारतीय नेतृत्व: उम्र 21 से बढ़ाकर 23 करने के लिए मोदी जी को धन्यवाद।