logo

अमेरिका में दिख रहा PM मोदी का क्रेज, शेफ ने बनाई उनके नाम पर थाली

ूपोतग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 जून को अमेरिका की यात्रा शुरू हो रही है। इस दौरे को लेकर अमेरिका ने अभी से उनकी स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी है। पीएम मोदी  की अधिकारिक यात्रा से पहले न्यू जर्सी स्थित एक रेस्टोरेंट में विशेष 'मोदी जी थाली'  तैयार की गई है। हर जगह इस खास थाली की खूब चर्चा हो रही है। इसमें कई तरह के भारतीय व्यंजन शामिल किए गए हैं। इसमें रसगुल्ला, सरसो दा साग और दम आलू से लेकर कश्मीरी दम आलू, इडली, ढोकला, छाछ और पापड़ भी शामिल हैं। इस थाली को रेस्टोरेंट के मालिक श्रीपद कुलकर्णी ने बनवाया है। 


राष्ट्रपति के साथ करेंगे डिनर 
बता दें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के आमंत्रित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पर जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपती और प्रथम महिला 22 जून को पीएम मोदी के साथ व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रीभोज करेगें। भारत सरकार द्वारा 2019 में की गई एक सिफारिश के बाद 2023 को ' अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष ' घोषित किया है। बाजरा के बारे में जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए रेस्तरां ने बाजरा का उपयोग करके मोदी जी थाली में कई व्यंजन तैयार किए है। रेस्टोरेंट के मालिक कहना है की वे जल्द ही विदेश मंत्री जयशंकर को समर्पित एक और थाली लॉन्च करने की सोच रहें है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N