logo

लोगों ने दूषित पानी की शिकायत की, टंकी चेक किया तो मिले 40 बंदरों के शव

bandar_tanki.jpg

द फॉलोअप डेस्क
हैदराबाद के एक शहर में लोगों ने दूषित पानी की शिकायत की। शिकायत के बाद विभाग द्वारा टंकी चेक कराया है। जब टीम पानी की टंकी की जांच करने मौके पर पहुंचे तो सब सकते में रह गए। वहां का नजारा देखकर टीम हैरान रह गई। दरअसल, टंकी के अंदर 30-40 बंदर मृत अवस्था में पाए गए। 


पानी गंदा हो गया था
मामला हैदराबाद के नलगोंडा इलाके के नंदीकोंडा नगर पालिका के वार्ड का है। दूषित पानी की आपूर्ति के बाद लोगों ने शिकायत किया था कि उन्हें दूषित पानी की मिल रहा है। पानी से गंध आती है। पानी गंदा भी रहता है। शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए। पानी के टंकी में करीब 40 बंदरों का लाश मिली है। यही पानी लोगों को पीने के लिए सप्लाई किया जा रहा था। लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति नलगोंडा में अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हुई है।


पानी की टंकी का ढक्कन खुला रह गया 
अधिकारियों ने बताया कि पानी की टंकी का ढक्कन खुला रह गया था। इसमें कुछ लोगों की लापरवाही सामने आई है। जांच कर उनके कार्रवाई की जाएगी। ढक्कन खुला रहने की वजह से जब भी कोई बंदर पानी पीने टंकी के अंदर जाता तो वह फंसा रह जाता, फिर पानी में डूबकर उसकी मौत हो जाती थी। इसी वजह से पानी दूषित हो गया था। अधिकारियों का कहना है कि लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ये सप्लाई बंद कर दी गई है। फिलहाल के लिए वाटर सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86