द फॉलोअप डेस्क
ग्वालियर के एक छात्र के पैन कार्ड मिसयूज का मामला सामने आया है। यहां छात्र के पैन कार्ड का दुरुपयोग कर कंपनी खोल दी गई। अब आयकर विभाग ने उसे 46 करोड़ का नोटिस भेजा है। नोटिस देख छात्र के होश उड़ गए। गौरतलब है कि छात्र के पैन कार्ड पर रजिस्टर एक कंपनी साल 2021 से चल रही है। लेकिन इस बारे में न तो छात्र और न ही उसके परिजनों को कोई जानकारी थी। उन्हें पता तब चला जब उन्हें करोड़ों का नोटिस मिला। छात्र ने मामले को लेकर थाने और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में शिकायत की है।
ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट
मामले में छात्र प्रमोद दंडोतिया का कहना है कि वह ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है। उसे कंपनी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब उसके पास आयकर विभाग को नोटिस पहुंचा तब उसे पता चला कि उसके पैन कार्ड के माध्यम से एक कंपनी रजिस्टर्ड है। छात्र ने कहना है कि मुझे नहीं पता यह कैसे हुआ। पीड़ित ने थाने में शिकायत की है कि उसके पैन कार्ड का मिसयूज किया गया है और उससे लेनदेन की गई है।
मुंबई और दिल्ली में चल रही है कंपनी
मामले को लेकर ASP ने एएनआई को बताया कि युवक की शिकायत मिली है, उसके अकाउंट से 46 करोड़ की लेनदेन की गई है। इस संबंध में दस्तावेज की जांच की जा रही है और पैन कार्ड इसका दुरुपयोग किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पैन कार्ड के माध्यम से एक कंपनी रजिस्टर्ड है।इतनी बड़ी राशि का लेनदेन हुआ है। कंपनी मुंबई और दिल्ली में चल रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
कैसे चेक करें पैन कार्ड का मिसयूज
कहीं आपके पैन कार्ड का भी तो मिसयूज नहीं हो रहा, इसे चेक करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने सिबिल स्कोर की जांच करें। अगर आपके पैन कार्ड पर लोन होगा तो आपको जानकारी मिल जाएगी। अगर आपने वो लोन नहीं लिया तो फौरन कार्रवाई करें। अपने पैन कार्ड के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन की हिस्ट्री को आप आसानी से चेक कर सकते हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86