logo

अमरनाथ यात्रा : लंगर के खाने में इस बार डीप फ्राइड चीजों पर रोक, सिर्फ पौष्टिक भोजन दिये जाएंगे

अमरनाथ_यात्रा.jpg


डेस्क:
2 साल के बाद होने जा रही अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होनेवाली है। इसको लेकर प्रशासन पूरे तरीके से अलर्ट है। इस यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए लंगर का भी इंतजाम किया जाता है। इस बार लंगरों में फ्राइड फूड, जंक फूड, स्वीट डिश, चिप्स, समोसे जैसी चीजें नहीं मिलेंगी। इन सब पर बैन लगा दिया है। इसे लेकर श्राइन बोर्ड ने सभी लंगर कमेटियों को पत्र लिख कहा है कि यात्रियों को खाने में पोष्टिक भोजन दिया जाए इसमें हरी सब्जियां, सलाद, मक्के की रोटी, सादी दाल, लो फैट दूध और दही जैसी चीजें होनी चाहिए। बता दें कि यह निर्णय स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा दिये राय को मानते हुए लिया गया है।


7 लाख श्रध्दालु यात्रा करेंगे

बता दें कि अमरनाथ में मौसम का मिजाज बदल रहा है। दो दिनों से वहां बर्फबारी जारी है। ऐसे में यात्रा शुरू करने में देरी भी हो सकती है।  वहीं श्राइन बोर्ड ने उम्मीद जताई है कि इसबार लगभग 7 लाख श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा करने आ सकते है। 2019 में  यह आंकड़ा कुल 3.5 लाख श्रद्धालु था। इस बार देशभर से 120 समाजसेवी संस्थाएं यात्रा मार्ग पर लंगर लगाएंगी। ये लंगर बालटाल कैंप, बालटाल-डोमेल के बीच, डोमेल, रेलपत्री, बरारीमार्ग, संगम, नुनवान, चंदनवाड़ी, चंदनवाड़ी-पिस्सूटॉप के बीच, पिस्सूटॉप, जोजीबल, नागाकोटी, शेषनाग, वावबल, पोषपत्री, केलनार, पंचतरणी व पवित्र गुफा के पास लगेंगे।


डीप फ्राइड चीजें नहीं मिलेंगी
वहीं इसबार लंगर में पुलाव, फ्राइड राइस, पूरी, भटूरा, पिज्जा, बर्गर, तले पराठे, डोसा, तली हुई रोटी, ब्रेड बटर, अचार, चटनी, पापड़, नूडल्स, कोल्ड ड्रिंक, हलवा, जलेबी, चिप्स, मठ्ठी, नमकीन, मिक्सचर, पकोड़ा, समोसा और हर तरह की डीप फ्राइड चीजें नहीं मिलेंगी। साथ ही हर साल की तरह इस साल भी मांसाहार शराब, तंबाकू और गुटखा पर पाबंदी रहेंगी।