logo

ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप ने कहा- पता था कि भारत कुछ करेगा, इज़राइल ने दिया समर्थन, चीन ने जताई चिंता

TRUMP1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में स्थित नौ ठिकानों पर टारगेटेड हमले किए हैं। इस सैन्य कार्रवाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

चीन की प्रतिक्रिया:
चीन के विदेश मंत्रालय ने भारत की कार्रवाई पर खेद जताया है। बयान में कहा गया, “भारत की सैन्य कार्रवाई को लेकर हमें खेद है। हम मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों हमारे पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे। चीन सभी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है। हम दोनों देशों से अपील करते हैं कि वे संयम बरतें, शांत रहें और ऐसे कदम न उठाएं जिससे स्थिति और अधिक जटिल हो जाए।”


इज़राइल का भारत को समर्थन:
भारत में इज़राइल के राजदूत रियुवेन अजार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, “इज़राइल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को यह समझना चाहिए कि निर्दोष लोगों पर किए गए उनके जघन्य अपराधों से वे बच नहीं सकते। उनके लिए अब कोई सुरक्षित जगह नहीं बची है।”


अमेरिका की प्रतिक्रिया:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारत की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए कहा, “मुझे यह तब पता चला जब मैं ओवल ऑफिस में प्रवेश कर रहा था। पुराने अनुभवों के आधार पर यह अपेक्षित था कि भारत कुछ जरूर करेगा। वे दोनों देश लंबे समय से संघर्षरत हैं दशकों और सदियों से। मेरी उम्मीद है कि यह संघर्ष जल्द समाप्त होगा।”