logo

अयोध्या राम मंदिर में लगी नए पुजारियों की ड्यूटी, एंड्रॉयड फोन के इस्तेमाल पर रोक; ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी

Ayodhya_Ram_Mandir.jpg

द फॉलोअप डेस्क
अयोध्या में स्थित भव्य राम मंदिर में नए पुजारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही पुजारियों के लिए कई कठिन नियम भी बनाए गए हैं। इसी कड़ी में राम मंदिर में पुजारियों के लिए एंड्रॉयड फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। साथ ही जल्द ही पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की भी तैयारी है। जानकारी हो कि राम मंदिर में अभी 14 पुजारी ड्यूटी दे रहे हैं।बता दें कि राम मंदिर समेत कुबेर टीला और हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए पुजारियों को 7-7 के दो ग्रुप में बांटा गया है। साथ ही इनकी ड्यूटी भी दो अलग-अलग पालियों में लगाई जा रही है। 4 पुजारी गर्भगृह में तो 3 पुजारियों की ड्यूटी गर्भगृह के बाहर लगाई गई है। हालांकि, अब पुजारी मंदिर परिसर में एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसमें पीली चौबंदी, धोती, कुर्ता और सिर पर पीले रंग की ही पगड़ी शामिल होगी। भगवा रंग का ड्रेस भी शामिल किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही पुजारियों के दूसरे बैच का प्रशिक्षण भी शुरू करने की तैयारी हो रही है। बताया जा रहा है कि राम जन्मभूमि परिसर में कुल 19 मंदिर बन रहे हैं, इसी कारण पुजारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
 

Tags - Ayodhya Ram temple New Priests Dress Code Implementation Ban on Android phones UP News