जयपुरः
जयपुर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाली प्रेमिका के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 2 महीने से हत्या कर फरार था। 2 महीने के अंदर ही आरोपी ने एक और युवती की हत्या कर दी। युवती के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। अलवर पुलिस को गैंगरेप के एक मामले में भी आरोपी की 3 साल से तलाश थी। आरोपी खुद को आर्मी अफसर बताकर लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाता था और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाता था।
प्रेमिका की कर दी हत्या
डीसीपी (वेस्ट) ऋचा तोमर ने बताया कि हत्या के मामले में करधनी थाना पुलिस ने आरोपी विक्रम को गिरफ्तार किया है। वह धर्मपुरा पूछताछ में आरोपी ने हत्या, गैंगरेप सहित कई मामलों की जानकारी दी। एडि.डीसीपी (वेस्ट) रामसिंह शेखावत ने बताया कि 23 फरवरी को आर्मी नगर (निवारू रोड) स्थित एक मकान में हरदोई उत्तर प्रदेश निवासी रोशनी की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली थी। पिछले कई महीनों से लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाला विक्रम फरार था।
रोशनी सेक्स रैकेट चलाती थी
एफएसएल से जांच में रोशनी की हत्या गला घोंटकर करने का पता चला था। रोशनी मामले में आरोपी विक्रम ने बताया कि रोशनी से उसकी मुलाकात जयपुर में एक होटल में ठहरने के दौरान हुई थी।। उसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई। फिर दोनों हरदोई चले गए। कुछ दिन वहां रहने के बाद जयपुर के आर्मी नगर में किराए का कमरा लेकर रहने लगे। रोशनी सेक्स रैकेट से जुड़ी हुई थी। विक्रम ने रोशनी को कई बार सेक्स रैकेट का काम छोड़ने के लिए कहा। नहीं मानी तो तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर भाग गया।
पिता की जमानत के लिए 6 लाख भी हड़पे
पता चला कि रोशनी का पिता हरदोई में हत्या के मामले में सजा काट रहा है। रोशनी ने परिवार वालों को बताया था कि विक्रम के बड़े अधिकारियों से संपर्क हैं। विक्रम रोशनी के घरवालों से आयकर अधिकारी बनकर मिला। कई लोगों और रिश्तेदारों को आर्मी में अधिकारी होना बताया। पिता की जमानत कराने के लिए 1 लाख रुपए कैश और गहने ले लिए। गहनों को 5 लाख रुपए में चंडीगढ़ में बेच दिए।
गैंगरेप भी किया था
एसीपी प्रमोद कुमार स्वामी ने बताया कि साल 2019 में अलवर में आरोपी ने 2दोस्तों के साथ मिलकर एक युवती से गैंगरेप किया था। जो पिछले तीन साल से फरार था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मुंबई, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अगल जगह काम किया। उस दौरान वह अपने आप को आर्मी अफसर और अधिकारी बताता था। अपना हुलिया भी आर्मी अफसर की तरह बनाकर रखता था।
पहले भी एक लड़की की हत्या की थी
पूछताछ में आरोपी ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी अपने एक साथी के साथ लड़की की हत्या की थी। जयपुर की रहने वाली लड़की को वह ग्वालियर ले गया था। वहां मर्डर कर उसके शव को ट्रेन की पटरी पर डाल दिया था। उस लड़कीका नाम पूजा शर्मा है। घटना अप्रैल 2021 की है।