द फॉलोअप डेस्क
मध्य प्रदेश के खरगौन से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जिले के सनावद में एक युवक ने निजी होटल के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। मृतक खंडवा का रहने वाला बताया जा रहा है। अपनी जान देने से पहले युवक ने अपने एक दोस्त को मैसेज किया था। इस मैसेज में लिखा था कि ''मैं आत्महत्या कर रहा हूं, आकर मुझे बचा लो'। दोस्त के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही युवक फंदे से झूल चुका था। हालांकि, अब तक युवक के आत्महत्या करने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।
दोस्त ने दी परिजन और पुलिस को सूचना
मिली जानकारी के मुताबिक, मृत युवक का नाम रूपेश राठौर है, जो खंडवा के मूंदी का रहने वाला है। उसने अपने दोस्त अभिषेक कटारे को मैसेज भेजकर आत्महत्या कर ली। वहीं, रूपेश का मैसेज अभिषेक को दोपहर करीब डेढ़ बजे मिला, जिसके बाद उसने रूपेश के परिजनों और सनावद थाना को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस बताए गए होटल पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने रूपेश के कमरे का दरवाजा खटखटाया। लेकिन काफी देर तक अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। यहां पुलिस को रूपेश की फंदे से लटकती लाश मिली। थोड़ी ही देर बात मृतक के दोस्त भी घटनास्थल पर पहुंचे।
किराये पर लिया था कमरा
घटना के संबंध में सनावद थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी के कहा कि युवक रूपेश राठौर के आत्महत्या मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस परिवार का बयान लेकर मामले की जांच करेगी। साथ ही आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक बाइक लेकर अपने घर से निकाला था, जो होटल के नीचे से मिली। युवक ने होटल में कमरा किराये पर लिया था।