logo

मनीष सोसिदिया-सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, CM केजरीवाल ने किया स्वीकार

084.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली के केजरीवाल सरकार के दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। बताते चलें कि दोनों अलग-अलग मामलों में आरोपी हैं। सत्येंद्र जैन करीब 8 माह से जेल में बंद हैं। जबकि, दो दिन पहले ही मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने अरेस्ट किया है।

AAP में दूसरे नंबर के नेता हैं मनीष
आम आदमी पार्टी में मनीष सिसोदिया का कद अरविंद केजरीवाल के बाद दूसरे नंबर है। दिल्ली सरकार के कुल 33 में से 18 विभाग मनीष के पास ही थे। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को सबसे बड़ी परेशानी यह लग रही है कि उनका विभाग कौन संभालेगा। दूसरी ओर केजरीवाल के एक और मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल जाने से उनके विभाग स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और जल संसाधन को सिसोदिया को सौंपा गया था। इसके अलावा फरवरी 2020 में मुख्यमंत्री केजरीवाल के अपने बाकी विभाग छोड़ दिए थे जिसे सिसोदिया ही देख रहे थे।

जेल में कैद सत्येंद्र जैन का मसाज करते फोटो आ चुका है सामने
ईडी ने सत्येंद्र जैन को पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था। हालांकि, जेल से जैन की मजे की जिंदगी जीने की फोटो और वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ED ने कोर्ट में एक हलफनामा और कुछ तस्वीरें देकर इसकी शिकायत की थी। ED ने कहा था कि कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर सत्येंद्र जैन के लिए रोजाना उनके घर से खाना मंगाया जाता है। ईडी पहले ही कह चुका है कि सत्येंद्र जैन जेल मंत्री होने का गलत फायदा उठा रहे हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT