द फॉलोअप नेशनल डेस्क
देश की सबसे हॉट लोकसभा सीट यानी वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वालों की होड़ लग गयी है। मिली खबर के मुताबिक वाराणसी से मंगलवार को 14 लोगों ने पर्चा खरीद लिया। 2 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्ची भी दाखिल कर दिया है। वहीं, वहीं 55 लोगों ने ट्रेजरी चालान हासिल किया है। बता दें कि पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से एक बार फिर से कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय चुनावी मैदान में होंगे। राय को सपा ने समर्थन देने की घोषणा की है। पीएम मोदी नामांकन के अंतिम दिन यानी 14 मई को अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
कॉमेडियन श्याम रंगीला देंगे मोदी को चुनौती
बता दें कि पिछली बार लोकसभा चुनाव में बीएसएफ से बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर यादव ने मोदी के खिलाफ पर्चा दाखिल किया था। लेकिन अंतिम समय में उनका नामांकन रद्द कर दिया गया था। इस बार इस बार मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन श्याम रंगीला ने भी वाराणसी से मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसके बाद से रंगीला लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
इन्होंने खऱीदा नामांकन पर्चा
आज, मंगलवार को नामांकन के पहले दिन विंध्याचल पासवान, भारतीय रिपब्लिकन पार्टी, संजय कुमार तिवारी निर्दलीय उम्मीदवार, अभिषेक प्रजापति बहादुर, आदमी पार्टी, नरसिंह निर्दलीय उम्मीदवार, रामकुमार जायसवाल निर्दलीय उम्मीदवार, अवचितराव शाम, जन सेवा गोंडवाना पार्टी, पारस नाथ केसरी, राष्ट्रीय समाजवादी जन क्रांति पार्टी, दयाशंकर कौशिक, भारतीय जवान पार्टी, शंकर शर्मा निर्दलीय उम्मीदवार, सुनील कुमार, इंडियन नेशनल समाज पार्टी, अजय राय, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और जनादेश पार्टी के रणवीर सिंह ने संजोग ने नामांकन पर्चा खरीदा है।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -