logo

लॉरेंस गैंग ने फिर दी सांसद पप्पू यादव को मारने की धमकी, केस हुआ दर्ज

93232.jpg

द फॉलोअप डेस्क
लॉरेंस बिश्नोई पर टिप्पणी करना और खुली चुनौती देना सांसद पप्पू यादव के लिए मुसीबत बन गया है। एक बार फिर लॉरेंस गैंग ने सांसद को जान से मारने की धमकी दी है। बता दें कि महाराष्ट्र में हुई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इसके बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी थी। इसी के बाद से लगातार लॉरेंस गैंग की ओर से सांसद को जान से मारने की धमकी मिल रही है।

क्या मिली धमकी 
पप्पू यादव के पीए मोहम्मद सादिक आलम ने बताया कि सांसद को जान से मारने की धमकी दी गई है। वहीं, धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है। व्हाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज किए गए हैं। धमकी देने वाले शख्स ने लिखा है कि वह लॉरेंस गैंग को मिटाने की धमकी दे रहा था न, उसको बोलना उसकी सुपारी मिली है।कनॉट प्लेस थाना में प्राथमिकी दर्ज
बता दें कि इस मामले में सांसद के पीए ने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया है कि मेरे मोबाइल नंबर पर व्हाट्सऐप मैसेज और कॉल आए हैं, जिसमें कहा गया है कि सांसद को जान से मार देंगे। ये धमकी वाले मैसेज बुधवार रात 2 बजे और गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब आया है। साथ ही धमकी देने वाले शख्स की डीपी पर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगी हुई है। 

सांसद के पीए ने क्या बताया
इस मामले में सांसद पप्पू यादव के पीए ने बताया कि धमकी देने वाले ने हथियार की फोटो भी व्हाट्सऐप ग्रुप पर भेजी है। वहीं, पुलिस में शिकायत दर्ज के बाद उसने लिखा है कि “तूने तो पुलिस में केस कर दिया, पुलिस के पास मत जा।” 

जानकारी हो कि इससे पहले भी कई दूसरे नंबरों से पप्पू यादव को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसकी शिकायत पूर्णिया थाना में दर्ज कराई गई थी। वहीं, इस मामले में पुलिस ने महेश नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था, जिसका लॉरेंस गैंग से कुछ भी लेना देना नहीं था। इसके बाद पप्पू यादव ने अपने घर की रेकी कर रहे कुछ लोगों का वीडियो जारी कर अपनी जान पर खतरा बताया था। इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्रालय से सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की थी।

Tags - Lawrence gang Lawrence Bishnoi MP Pappu Yadav Purnia Crime News Bihar News National News

Trending Now