द फॉलोअप डेस्क
भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में 8 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में उनका आखिरी वर्किंग डे रहा। वहीं, CJI डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायर होने के बाद जस्टिस संजीव खन्ना भारत के 51वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। जस्टिस खन्ना 11 नवंबर 2024 को भारत के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे। बता दें कि जस्टिस खन्ना की उम्र 64 साल है और वो 13 मई 2025 को अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। इस कारण उनका कार्यकाल महज 6 माह का रहेगा। वहीं, CJI डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायर होने के उपलक्ष्य में विदाई के लिए कल सेरेमोनियल बेंच बैठी और शाम के वक्त विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जस्टिस संजीव खन्ना ने की CJI चंद्रचूड़ की सराहना
इस अवसर पर जस्टिस संजीव खन्ना ने डीवाई चंद्रचूड़ को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सराहा। जस्टिस खन्ना ने कहा कि चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट को बेहतर बनाने के लिए काम किया है। जानकारी हो कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने जस्टिस चंद्रचूड़ के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया था। इस दौरान जस्टिस खन्ना भावनात्मक हो गए और उन्होंने कहा कि जस्टिस चंद्रचूड़ के पद से हटने पर सुप्रीम कोर्ट में खालीपन आ जायेगा। इस दौरान संजीव खन्ना ने डीवाई चंद्रचूड़ के पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को संतुलित तरीके से साधने की कला की भी तारीफ की।