दिल्ली:
महामारी की तीसरी लहर में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार कमोबेश वैसी ही बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दैनिक संक्रमित मरीजों का नया आंकड़ा पेश किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में 3 लाख 33 हजार 533 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। राहत की बात ये है कि ये शनिवार के मुकाबले 4 हजार 171 कम है।
ढाई लाख से ज्यादा हैं एक्टिव मरीज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 525 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। बीते 24 घंटे में 2 लाख 59 हजार 168 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में फिलहाल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 21 लाख 87 हजार 205 तक पहुंच गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 17.78 फीसदी तक बनी हुई है, जो चिंता की बात है।
महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण
गौरतलब है कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि रविवार सुबह 7 बजे तक भारत में 161.92 करोड़ डोज लगाया जा चुका है। हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि पूर्ण टीकाकरण करवा चुके कोरोना संक्रमित 3 दिन में ठीक हो जाते हैं। जिन लोगों ने कोविड टीके का 1 डोज लिया है उनको ठीक होने में 1 सप्ताह का समय लगता है। इसलिए, अपील की जा रही है कि लोग टीकाकरण करवाएं।