logo

छात्रों के बीच हुए विवाद में स्कूल के बाहर चाकूबाजी, 14 साल के नाबालिग की मौत; 7 संदिग्ध पकड़ाए

stabbed_with_knife.jpg

द फॉलोअप डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां शकरपुर में राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर 2 (आरएसबीवी-2) के बाहर चाकूबाजी की घटना हुई। इस घटना में 14 साल के छात्र ईशु गुप्ता की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 3 जनवरी को घटना के समय छात्र ईशु एक्सट्रा क्लास के बाद बाहर निकल रहा था। छात्रों के बीच हुए विवाद में दिया वारदात को अंजाम
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि ईशु का एक अन्य छात्र के साथ विवाद हो गया था। इसी विवाद ने खूनी हिंसा का रूप में ले लिया, जिसमें ईशु की जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक, विवाद के बाद एक अन्य छात्र ने स्कूल गेट के बाहर अपने 3- 4 साथियों के बुला लिया। फिर अपने साथियों के मिलकर उसने ईशु पर हमला कर दिया। तभी एक हमलावर सकला ने ईशु की दाहिनी जांघ पर चाकू से वार किया,इससे ईशु की मौत हो गई।

वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शकरपुर थाना पुलिस, एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड और स्पेशल स्टाफ की टीमों को जल्द से जल्द हमलावरों को पकड़ने के निर्देश दिए गए। फिलहाल, पुलिस ने घटना के संबंध में 7 संदिग्धों को पकड़ा है। पुलिस मामले में उनकी भूमिका और उद्देश्यों की जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रख लिया है।

Tags - Murder Stabbing outside the School 14 year old Died 7 Suspects Arrested Delhi News