logo

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी को हाईकोर्ट का नोटिस, क्या है पूरा मामला जानिये 

dhoni9.jpg

रांची 
झारखंड हाईकोर्ट की ओऱ से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि अरका स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके खिलाफ मिहिर दिवाकर ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। आज हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की बेंच ने इस पर बहस की। बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने धोनी के खिलाफ नोटिस जारी किया है। बता दें कि यह मामला 15 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े से जुड़ा हुआ है। मिहिर दिवाकर धोनी के करीबी दोस्त और बिजनेस पार्टनर भी रहे हैं। आज मिहिर दिवाकर की ओर से एडवोकेट अवनिश शेखर ने दलीलें पेश की। 

Tags - Dhoni Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking