logo

हाथरस कांड : घटना को बीत गए 48 घंटे अब तक बाबा पुलिस की गिरफ्त से बाहर; तलाश जारी

हाथरस.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क
यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से अबतक 123 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना को 48 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है। अबतक पुलिस नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं बाबा ने अपने वकील के माध्यम से एक लिखित बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने भगदड़ की पूरा दोष असामाजिक तत्वों ने मढ़ दिया है। हालांकि पुलिस ने बाबा के पकड़ने के लिए अपनी छानबीन तेज कर दी है। पुलिस ने मैनपुरी, ग्वालियर, कानपुर और हाथरस समेत 8 ठिकानों पर दबिश दी है। इधर योगी सरकार ने हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग बनाया है। 


जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शेंगे नहीं- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो जांच कमेटी बनाई है इसकी अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव करेंगे। रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव और रिटायर्ड DG भवेश कुमार सिंह आयोग के सदस्य हैं। टीम 2 महीने में जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए सुझाव भी देंगे। सीएम योगी ने बुधवार को कहा- यह हादसा साजिश जैसा है। लोग मरते गए, सेवादार वहां से भाग गए। उन्होंने न तो प्रशासन को सूचना दी और न ही मदद की। प्रशासन की टीम जब पहुंची तो सेवादारों ने उन्हें आगे जाने नहीं दिया। हमने भी कुंभ जैसे बड़े आयोजन किए, लेकिन ऐसी चीजें नहीं हुईं। जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शेंगे नहीं।


 

Tags - UP newsUp newsHathras incident newsNarayan Sakar Hari alias Bhole BabaCM Yogi Adityanath