द फॉलोअप डेस्कः
तेलंगाना के वारंगल में सोमवार की आधी रात को बदमाशों ने जिले के रायपर्थी मंडल में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा से करीब 19 किलोग्राम सोने के आभूषण लूट लिए, जिसकी कीमत ₹14.94 करोड़ आंकी गई है। लुटेरों ने 500 ग्राहकों को मुसीबत में डाल दिया है।
जानकारी के मुताबिक जिस समय चोरों ने लूट को अंजाम दिया, उस समय बैंक का सुरक्षा गार्ड वहां पर मौजूद नहीं था। सबूत किसी के हाथ ना लगे इसलिए उन्होंने सबसे पहले अलार्म के तार काटे और उसके बाद खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल को काटा। उसके बाद बैंक में घुसकर सीसीटीवी कैमरों के तारों को भी काट दिया और उसकी हार्ड डिस्क साथ में ले गए। चोरों ने गैस कटर की मदद से बैंक के तीन लॉकरों को तोड़ा और उसमें रखे सोने के आभूषणों के करीब 497 पैकेट लूट लिए। जल्दबाजी में ये लोग गैस कटर मौके पर ही छोड़ गए।
अगले दिन मंगलवार को जब बैंककर्मी बैंक पहुंचे तो लूट की जानकारी हुई। घटना की जानकारी पुलिस को गई। मौके पर पहुंचे डीसीपी राजमहेंद्र नायक समेत उनकी टीम ने घटनास्थल की जांच की। वहीं, डकैती की खबर का पता लगते ही बैंक के कस्टमर भी हड़बड़ाहट में वहां पहुंचे और अधिकारियों से सवाल-जवाब करने लगे। बैंक अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके सामानों का पता लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।