logo

जीडी गोयनका स्कूल की बस पलटी, 1 शिक्षक समेत 6 बच्चे घायल 

गद.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

कानपुर के नवाबगंज में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब जीडी गोयनका स्कूल की बस मैनावती मार्ग पर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। बस में एक शिक्षिका और छह बच्चे सवार थे, जो स्कूल जा रहे थे। हादसे का कारण बस की कमानी का टूटना बताया जा रहा है।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एनआरआई सिटी से करीब 200 मीटर आगे और स्कूल से आधे किलोमीटर पहले सड़क पर एक चैंबर बना हुआ है, जो काफी ऊंचा है। इसके पास एक बड़ा गड्ढा भी है। ड्राइवर ने इस खामी से बचने के लिए बस को डिवाइडर की ओर मोड़ा, और उसी समय बस की कमानी टूट गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई।
हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों ने तुरंत मदद की और सभी बच्चों को बाहर निकाला। घायलों में छह बच्चे और एक शिक्षिका शामिल थे, जिन्हें पास के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, सभी को सुबह करीब 10 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना बस की कमानी टूटने के कारण हुई थी। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। घटना के बाद, क्रेन की मदद से बस को किनारे कर यातायात को फिर से बहाल कर दिया गया।
 

Tags - UPNEWSUPPOSTKANPURGDGOYNKAROADACCIDENT