द फॉलोअप डेस्क
यूपी में एक बंद कमरे से दर्गंध आ रही थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। परेशान होकर पुलिस को दरवाजा तोड़ना पड़ा। पुलिस और आसपास के लोग जब अंदर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गये। कमरे के अंदर एक बोरी में भरकर तीन लाशें रखी गयी थीं। दुर्गंध इन्हीं लाशों से निकल रही थी। पुलिस ने इस ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए पड़ताल शुरू कर दी है। मामला यूपी के बिजनौर का है।
किराये पर लिया गया था कमरा
घर के मालिक अमृतपाल गौतम ने पुलिस को बताया है कि इस कमरे को होली के समय माखन नाम के आदमी ने किराये पर लिया था। माखन यूपी के गोंडा बलरामपुर का रहने वाला है। गौतम ने पुलिस को बताया है कि लाश माखन की बीवी और उसके दोनों बच्चों की है। इस प्रकार मृतकों की पहचान माखन की बीवी ज्योति, छह साल की बेटी पायल और दो साल के बेटे आनंद के रूप में की गयी है। मकान मालिक औऱ पड़ोस के लोगों को शक है कि तीनों की हत्या माखन ने ही की है। वहीं, माखन मौके से फरार बताया गया है। पुलिस उसकी तलाश में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
क्या कहा पुलिस ने
बिजनौर पुलिस ने इस बाबत मीडिया को जानकारी दी है कि तीनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलने या माखन की गिरफ्तारी के बाद ही हत्याओं के संबंध में कुछ साफ-साफ कहा जा सकता है। खबर लिखे जाने तक ज्योति औऱ माखन के परिजनों को इसकी खबर दे दी गयी है। हालांकि पुलिस इस थ्योरी पर भी पड़ताल कर रही है कि माखन के अलावा कोई औऱ हत्यारा हो सकता है। क्योंकि माखन के संबंध अपनी पत्नी से अच्छे थे। किसी ने दोनों के बीच वाद-विवाद होते नहीं देखा था।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -
https://chat।whatsapp।com/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn