द फॉलोअप डेस्कः
बेंगलुरु के मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक व्यक्ति ने मेट्रो ट्रैक पर कूदकर जान देने की कोशिश की। हालांकि मेट्रो कर्मचारियों मे तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया। इस दौरान करीब आधे घंटे के लिए इस ट्रैक पर यातायात प्रभावित रहा। जिस व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया उसकी पहचान अनिल कुमार पांडे के रूप में हुई है। वह बिहार का रहनेवाला है। उसकी उम्र 49 साल है। अनिल कुमार पूर्व वायुसेना कर्मी है।
क्या कहते हैं अधिकारी
बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अनिल कुमार पांडे सुबह करीब 10.25 बजे स्टेशन के पास आ रही ट्रेन के समय ट्रैक पर कूद गया। स्टेशन पर मौजूद सतर्क नम्मा मेट्रो कर्मचारियों ने इमरजेंसी ट्रिप सिस्टम को सक्रिय किया। रूट पर ट्रेनों का परिचालन रोका और उसे सुरक्षित बचा लिया।